हिसार: इस बार नए साल का आगाज हल्की बारिश के साथ होगा. मौसम विभाग की माने तो 1 से 3 जनवरी तक पूरे हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी होगी. जिसकी वजह से तापमान में और गिरावट आएगी.
नए साल में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल ने बताया कि मौसम में पश्चिमी विभोक्ष के कारण कुछ बदलाव कल से देखने को मिल सकते हैं. पश्चिमी विभोक्ष के कारण कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी और कहीं पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. ये बारिश 1 से 3 जनवरी के बीच जारी रहेगी.
अगले तीन दिन हरियाणा में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड बारिश से हरियाणा में बढ़ेगी ठंड
डॉ. मदन लाल ने बताया कि पश्चिमी विभोक्ष उत्तर भारत के हिमालय क्षेत्रों में पहुंच चुका है, जिसका असर एक से दो दिन के अंदर हरियाणा में देखने को मिल जाएगा.
बारिश होने से फसलों को होगा फायदा
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि बारिश से जहां हरियाणा में ठंड और बढ़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ ये बारिश फसलों के लिए फायदेमंद रहेगी. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जो किसान गेहूं में पहला या दूसरा पानी लगा रहे हैं. वो हल्की बारिश आने पर भी लगा सकते हैं. जिससे गेहूं की फसल को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में ठंड का कहर! सीएम सिटी करनाल में अलाव और चाय बने लोगों का सहारा
118 साल में दिसंबर में दूसरी बार आई ऐसी सर्दी
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और ठंडी हवाओं की चपेट में हैं. दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है. दिल्ली में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. ठंड का आलम ये है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है, जब दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा सर्दी हो रही हो.