हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी के राघव बनें जज, दिल्ली जुडिशियल परीक्षा में हासिल किया 13वां रैंक - दिल्ली जुडिशियल की परीक्षा

हांसी के राघव शर्मा ने दिल्ली जुडिशियल की परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया है. राघव के रिजल्ट की घोषणा होते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

परिवार के साथ राघव शर्मा

By

Published : May 24, 2019, 8:34 AM IST

Updated : May 24, 2019, 11:51 AM IST

हिसारः हांसी के राघव शर्मा ने दिल्ली जुडिशियल की परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया है. राघव के रिजल्ट की घोषणा होते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. राघव की इस उपलब्धि की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

राघव के परिवार में खुशी की लहर

राघव के पिता भारतीय जीवन बीमा कंपनी में काम करते हैं, जबकि उनकी माता सनातन धर्म मॉडर्न स्कूल में अध्यापक हैं. बता दें कि सनातन धर्म मॉडर्न विद्यालय से राघव शर्मा ने बारहवीं कक्षा साइंस संकाय में उत्तीर्ण की. इसके बाद राघव ने गुरुग्राम से वकालत की पढ़ाई पूरी करी और दिल्ली जुडिशियल की तैयारी में जुट गया. अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से राघव ने परीक्षा में 13वां रैंक प्राप्त कर जज बन अपने शहर हांसी का नाम रोशन किया है.

राघव शर्मा ने बताया कि उनका शुरू से ही एक सपना था की वो मजिस्ट्रेट बने. बस इसी कड़ी में दिन रात मेहनत में जुटे रहे और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई. राघव के परीक्षा परिणाम आने के बाद से माता-पिता में खुशी की लहर है. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

Last Updated : May 24, 2019, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details