हिसार: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा अनेक जिलों का दौरा करते हुए जिले के नलवा हल्के पहुंची. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया. कार्यक्रम में बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला ने लोगों को संबोधित किया कि पिछले पांच साल हरियाणा के विकास के आधार बनाने में लग गए. अगर इस बार जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया तो जनता हरियाणा के विकास की पूरी फिल्म देखेगी.
खट्टर 2.0 में हरियाणा के विकास की पूरी फिल्म देखेगी जनता- सुभाष बराला - विकास की पूरी फिल्म
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा हिसार जिले के नलवा हलके में पहुंची. नलवा हलके के चौधरीवास गांव में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष ने कहा कि अगर बीजेपी फिर से सरकार में आई तो जनता हरियाणा के विकास की पूरी फिल्म देखेगी. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर भी साथ मौजूद थे.
जन आशीर्वाद यात्रा
सुभाष बराला ने कहा कि पाकिस्तान कि चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. पाकिस्तान पर मोदी जी ने बंदूक तान रखी है. बराला ने कहा कि खट्टर जी ने हरियाणा के अंदर भ्रष्टाचार पैदा करने वालों के और हरियाणा को जातिवाद के आग में झोंकने वालों को किनारे लगा दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल सरकार को विकास का आधार बनाने में लग गए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता उन्हें दोबारा सरकार बनाने का मौका देती है तो जनता हरियाणा के विकास की पूरी फिल्म देखेगी.