हिसार:सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को हिसार में बिजली निमग कार्यालय परिसर में प्रदेशव्यापी धरना दिया. दरअसल 7 एसडीओ को टर्मिनेट कर दियाा गया है और 7 कर्मचारियों को विभागीय एग्जाम पास न करने पर रिवर्ट कर दिया गया है.
कर्मचारियों को किया गया टर्मिनेट
कर्मचारियों के अनुसार विभाग की ओर से एक परीक्षा रखी गई थी, जिसके तहत जानकर शर्त लगाकर कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक मेडिकल पॉलिसी भी लागू नहीं की गई है और न ही सामन वेतन लागू किया गया है. उनका केंद्रीयकरण किया जा रहा है. इसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ा है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि मांगे न मानने पर 8 जनवरी को बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.