हिसार: नारनौंद में बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बिजली बोर्ड के प्रांगण में बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग हुई. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस बैठक का उद्देश्य जिला जींद में 5 कर्मचारियों को निलंबित करना और एफआईआर दर्ज करवाना था. कर्मचारियों ने कहा कि बिजली अधिकारी कर्मचारियों को तुरंत बहाल करें. नारनौंद सब यूनिट के प्रधान जय प्रकाश सोनी ने कहा कि जींद के अधीकारी द्वारा 5 निर्दोष कर्मचारी साथियों को निलंबित करके बेवजह एफआईआर दर्ज करवाई है. हम इसका विरोध करते हैं.