हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में बर्खास्त बिजली कर्मचारी के समर्थन में आए नारनौंद के कर्मचारी - नारनौंद बिजली कर्मचारी प्रोटेस्ट

नारनौंद में बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जींद में बर्खास्त पीटीआई टीचर की बहाली की मांग की.

power workers protest in narnaund
power workers protest in narnaund

By

Published : Oct 29, 2020, 8:28 PM IST

हिसार: नारनौंद में बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बिजली बोर्ड के प्रांगण में बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग हुई. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस बैठक का उद्देश्य जिला जींद में 5 कर्मचारियों को निलंबित करना और एफआईआर दर्ज करवाना था. कर्मचारियों ने कहा कि बिजली अधिकारी कर्मचारियों को तुरंत बहाल करें. नारनौंद सब यूनिट के प्रधान जय प्रकाश सोनी ने कहा कि जींद के अधीकारी द्वारा 5 निर्दोष कर्मचारी साथियों को निलंबित करके बेवजह एफआईआर दर्ज करवाई है. हम इसका विरोध करते हैं.

जींद में बर्खास्त बिजली कर्मचारी के समर्थन में आए नारनौंद के कर्मचारी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर्मचारी को तुरंत बहाल करें व जो उन पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वह हटवाये नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन सेंट्रल काउंसिल के आह्वान पर किया गया था.

ये भी पढ़ें- हिसार: मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details