हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद: बिजली विभाग ने की छापेमारी, 19 लोगों पर लगाया 4 लाख का जुर्माना - नारनौंद न्यूज

बिजली विभाग ने छापेमारी कर 19 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़ा है. सभी उपभोक्ताओं पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.

power department of naraud raid
बिजली विभाग ने 19 लोगों पर लगाया 4 लाख का जुर्माना

By

Published : Nov 27, 2019, 11:58 PM IST

नारनौंद: बिजली निगम ने नारनौंद शहर में छापेमारी करके 19 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़ा है. सभी उपभोक्ताओं पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जल्द ही ये राशि अदा नहीं की तो सभी उपभोक्ताओं पर बिजली निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा.

बिजली निगम के एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि नारनौंद में बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनेक सुविधाएं मुहिया करवाई गई हैं. उसके बावजूद भी कुछ लोग बिजली की तार को कट करके कूंडी कनैक्शन करके बिजली की चोरी करके निगम को चूना लगाने का काम कर रहे हैं.

19 लोगों पर लगाया 4 लाख का जुर्माना, देखिए वीडियो

चोरी को रोकने के लिए बिजली निगम समय समय पर छापेमारी करता है. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह सात से 9 बजे तक तीन टीमों ने नारनौंद के अनेक वार्डो में छापेमारी करके 19 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है.

ये भी पढ़िए:अंबाला: अनिल विज से मिले मेडिकल छात्र, सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों से लगाई फरियाद

इन सभी लोगों पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. जिस भी उपभोक्ता ने जुर्माना अदा नहीं किया तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. हमारी जनता से अपील है कि बिजली को सुचारू रूप से चलाने में कर्मचारियों की मदद करे और कोई भी नागरिक बिजली की चोरी ना करे. ताकि अन्य लोगों को भी इससे असुविधा ना हो.


ये भी पढ़िए:झज्जर: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के नाम पर गुंडागर्दी! कमर्शियल वाहनों के पहियों की निकाल रहे हवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details