हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: पुलिस कर्मियों के टॉर्चर से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या ?

युवक के आत्महत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने के लिए गांव में आसपास के कई गांवों की महापंचायत हुई.

By

Published : Aug 4, 2019, 10:56 PM IST

युवक के जहर खाकर आत्महत्या का मामले में महापंचायत

हिसार: बड़सी गांव के एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में युवक के परिजनों ने 3 पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस के टॉर्चर के कारण इस युवक की मौत हुई है. गांव वालों द्वार परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आस-पास गांव को मिलाकर महापंचायत का आयोजन किया गया.

क्लिक कर वीडिये देखें

परिजनों के आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बिट्टू(मृतक) ने हांसी सदर पुलिस के कुछ कर्मचारियों द्वारा जांच के नाम पर टॉर्चर करने के कारण आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय युवक बिट्टू ने चार दिन पहले जहर खा लिया था. उसे इलाज के लिए हिसार के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

महापंचायत का फैसला

महापंचायत में शामिल भिवानी जन-संघर्ष समिति के प्रधान कॉमरेड ओमप्रकाश ने बताया कि पंचायत ने फैसला लिया है कि आरोपित पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी होने तक गांव में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक धरना जारी रहेगा. इसके साथ ही गांव का कोई भी बच्चा किसी भी स्कूल में नहीं जाएगा. साथ ही गांव का कोई भी व्यक्ति अपने गांव के बैंक में लेनदेन नहीं करेगा. महापंचायत ने फैसला लेने के लिए 12 सदस्यों की कमेटी बनाई है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के नवदीप सैनी ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

जांच जारी
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि इस मामले में शुरू में ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. एसपी ने बताया कि पंचायत की कमेटी उनसे मिली थी और संतुष्ट होकर गई थी. हालांकि कमेटी की मांग पर एसपी गंगाराम पूनिया ने आरोपित तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने का आश्वाशन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details