हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार - hisar crime news in hindi

हांसी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश से हथियारों की खेप बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है.

हांसी पुलिस
हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 7:39 AM IST

हिसार: जिले की हांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हांसी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश से हथियारों की खेप बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास एक्ट के तहत 12 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमाडं पर लिया है.

पुलिस ने बदमाश युवक के कब्जे से 2 देसी कट्टे, 1 रिवॉल्वर, मैगजीन, 14 कारसूत बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार विजय उर्फ गांगू बदमाश को पुलिस काफी समय से तलाश में जुटी थी. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि गागू बदमाश डडल पार्क के समीप अपने घर बैठ हुआ है.

हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार,देखें वीडियो
पुलिस की टीम ने छापा मार कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उसके घर से काबू किया और मौके से हरिथारों की खेप बरामद की है. डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि बदमाश के खिलाफ पहले से ही 12 अपराधिक मुकदमे दर्ज थे. एक हत्या के मामले में और कुछ अन्य मामलों में बदमाश बरी हो चुका है. साथ ही अन्य मामले कोर्ट मे विचाराधीन हैं.

तीन दिन की रिमांड पर आरोपी

आपको बता दे कि पिछले वर्ष विजय ने मई में तिकोना चारकुतुब इलाके में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया था. जिसकी पुलिस काफी अर्से से तलाश में जुटी थी. उन्होंने बताया कि बदमाश को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ये पूछताछ करेगी कि आखिर ये हथियार कहां से खरीदकर लाया था और किस उद्देश्य के साथ यहां हांसी में आया हुआ था.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या

Last Updated : Aug 26, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details