हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम ने 14 हजार मंडलों, 986 जिलों और महानगरों को किया संबोधित, बोले- सेना पर गर्व

पीएम ने कहा कि दुश्मन राष्ट्र भारत को अस्थिर करने की साजिश में है. लिहाजा देशवासियों का कर्तव्य है कि वो सेना का साथ दे.

पीएम ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

By

Published : Feb 28, 2019, 8:53 PM IST

हिसार: मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के तहत एकजुट होने को कहा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने कहा कि दुश्मन राष्ट्र भारत को अस्थिर करने की साजिश में है. लिहाजा देशवासियों का कर्तव्य है कि वो सेना का साथ दे. पीएम ने जोर देकर कहा कि हमे हमारी सेना पर गर्व है.

पीएम ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत आत्मविश्वास से भरा है. युवाओं में कुछ कर गुजरने का नया विश्वास पैदा हुआ है. किसानों और जवानों में भरोसा है कि नामुमकिन को मुमकिन किया जा सकता है. पीएम ने पार्टी के सभी 14,000 मंडलों, 986 जिलों और महानगरों को संबोधित किया.मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, स्वयंसेवकों और आम लोगों से पीएम ने सीधा संवाद किया. पार्टी का दावा है कि इस दौरान पीएम एक करोड़ लोगों से जुड़े हैं.
पीएम ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
पीएम मोदी ने दोपहर 12 बजे इस कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान नमो ऐप के अलावा पीएम के संबोधन का लाइव प्रसारण पार्टी के फेसबुक पेजों, ट्विटर हैंडल्स, यूट्यूब चैनल्स के साथ-साथ कई दूसरे ऐप्स और स्ट्रीमिंग चैनल्स पर भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details