हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप मालिकों ने किया हड़ताल का ऐलान, एंबुलेंस, फायर के लिए मिल सकेगा ईंधन - oil

पेट्रोल पंपों पर बढ़ती लूटपाट की घटनाओं के मद्देनजर वीरवार सुबह 6:00 बजे से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे तक हिसार जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर हड़ताल रहेगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से हिसार जिले में पेट्रोल पंपों पर लूटपाट की काफी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण पेट्रोल पंप मालिकों को लाखों रुपये की चपत लग चुकी है.

पेट्रोल पंप

By

Published : Feb 14, 2019, 12:09 AM IST

हिसार: पेट्रोल पंपों पर बढ़ती लूटपाट की घटनाओं के मद्देनजर वीरवार सुबह 6:00 बजे से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे तक हिसार जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर हड़ताल रहेगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से हिसार जिले में पेट्रोल पंपों पर लूटपाट की काफी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण पेट्रोल पंप मालिकों को लाखों रुपये की चपत लग चुकी है.

(फाइल फोटो)

नतीजतन हिसार जिले की पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. कुछ दिन पहले भी हिसार के सिवानी रोड पर एक पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लगभग पांच लाख रुपये की राशि लूट ली थी.

पेट्रोल पंप एसोसिएशन

पेट्रोल पंप मालिकों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि हालांकि पूरे जिले के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, लेकिन किसी भी तरह की आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड इत्यादि के लिए तेल मुहैया करवाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details