हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने पर बीपीएल परिवारों ने किया प्रदर्शन - प्रधानमंत्री आवास योजना हिसार

हिसार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने पर बीपीएल परिवारों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनसे 50 हजार से 2.50 लाख रुपये मांगा जा रहा है.

people  protest against non availability of housing under pmay in hisar
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने पर बीपीएल परिवारों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2020, 10:47 AM IST

हिसार:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने पर बीपीएल परिवारों ने उकलाना नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनसे 50 हजार से 2.50 लाख रुपये मांगा जा रहा है.

पैसे लेकर डाला जा रहा आवास योजना लिस्ट में नाम
धरना कर रहे बीपीएल परिवारों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका ने कुछ ऐसे व्यक्तियों को छोड़ा हुआ है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट देखकर लोगों से 50 हजार रुपए की मांग करते हैं और उन्हें ढाई लाख रुपए दिलवाते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने पर बीपीएल परिवारों ने किया धरना प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि जिन्होंने 50 हजार रुपए देने से मना कर दिया, उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नहीं डाला गया. जिसके कारण उन्हें मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा. नगर पालिका कार्यालय के सामने धरने में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी रोष व्यक्त किया.

इसे भी पढे़ं: राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी, समस्या लेकर डीसी दरबार पहुंची महिलाएं

इस संबंध में प्रदर्शनकारी पवन कुमार ने कहा कि उनके अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है. योजन के पात्र होते हुए भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए नहीं दिए जा रहे. क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए उकलाना नगर पालिका द्वारा उन्हीं को दिए जाते हैं जो उन्हें रिश्वत के तौर पर 50 हजार रुपए देता है.

वहीं उकलाना नगरपालिका के सचिव संदीप गर्ग ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा मामला आया है कि कुछ लोग कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं. उनसे बातचीत हो गई है. उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण कुछ लोगों के खातों में पैसे नहीं भेजे गए थे. कुछ दिनों के अंदर बचे हुए लोगों के पैसे उनके खाते में पहुंच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details