हिसार:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने पर बीपीएल परिवारों ने उकलाना नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनसे 50 हजार से 2.50 लाख रुपये मांगा जा रहा है.
पैसे लेकर डाला जा रहा आवास योजना लिस्ट में नाम
धरना कर रहे बीपीएल परिवारों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका ने कुछ ऐसे व्यक्तियों को छोड़ा हुआ है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट देखकर लोगों से 50 हजार रुपए की मांग करते हैं और उन्हें ढाई लाख रुपए दिलवाते हैं.
लोगों का कहना है कि जिन्होंने 50 हजार रुपए देने से मना कर दिया, उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नहीं डाला गया. जिसके कारण उन्हें मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा. नगर पालिका कार्यालय के सामने धरने में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी रोष व्यक्त किया.