हिसार: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि रात को 9:00 बजे से 9 मिनट तक घर की सभी लाइटें बंद करके दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाएं. हिसार में भी लोग उत्साहित नजर आए. छोटे-छोटे बच्चों ने भी दीए जलाए हैं.
हिसार में लोगों ने जलाए दीए
लोगों को रात 9:00 बजे का ही इंतजार था. लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात को 9:00 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके अपनी बालकनी या गेट पर जाकर दीए जलाए.
घर में दीया जलाते बुजुर्ग
स्थानीय निवासी सुनीता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रविवार रात को 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीए जलाएं. जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए दीप जला रही हैं.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने उत्साहित होकर घरों और बालकनियों के बाहर दीप प्रज्वलित करके ये संदेश दे दिया है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है.