हिसार: आज देश में अलग-अलग जगह गुरू रविदास जी की जयंती मनाई गई. इसी उपलक्ष्य पर आज नारनौंद में भी गुरू रविदास जी की जयंती मनाई गई.
नारनौंद में मनाई गई संत गुरू रविदास जी की जयंती , हवन के साथ भंड़ारे का भी आयोजन किया गया - topnews
नारनौंद में आज संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की 642 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविदास मंदिर में भण्डारा लगाया गया.
गुरू रविदास जयंती का आयोजन
इस मौके पर डॉ नरेश भोला ने कहा की आज गुरू रविदास जी की 642वीं जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ-साथ रविदास जी की बानी औरभजन कीर्तनका भी आयोजनकिया गया.