हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सेवन स्टार इंद्रधनुष योजना: 888 पंचायत सम्मानित, दी गई 84 करोड़ की पुरस्कार राशि - manohar lal

हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में हरियाणा सरकार की सेवन स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत जींद, कैथल, फतेहाबाद, हिसार और सिरसा जिले की पंचायतों को स्टार देकर सम्मानित किया गया.

5 जिलों की कुल 888 पंचायतों को स्टार देकर सम्मानित किया गया.

By

Published : Sep 10, 2019, 3:03 AM IST

हिसार: पुरस्कार समारोह में पांचों जिलों की कुल 888 पंचायतों को स्टार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धनखड़ विकास एवं पंचायत मंत्री मौजूद रहे. 'सेवन स्टार इंद्रधनुष योजना' के तहत प्रदेश की 3930 पंचायतों को लगभग 84 करोड़ रूपए कि पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.


विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहां की 2 वर्षों से हरियाणा सरकार की सेवन स्टार इंद्रधनुष स्कीम चल रही है. जिसके तहत हिसार में कैथल, जींद,सिरसा,फतेहाबाद और हिसार जिले की 888 पंचायतों को स्टार देकर सम्मानित किया गया है.

क्लिक कर वीडियो देखें.


ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि राज्य की 3930 पंचायतों को स्टार दिए गए थे, जिनकी संख्या 8025 थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वो खुद गर्व कर सकते हैं कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसकी शिक्षित पंचायतें हैं. जिन्होंने 20 लाख रुपए सरपंचों को स्वैच्छिक कार्यों पर खर्च करने का अधिकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details