हिसार: प्रदेश स्तरीय महाराजा शूरसेन जयंती मनाए जाने को लेकर हिसार के हांसी में बैठक हुई. इस बैठक में कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी हांसी पहुंचे. शूरसेन जयंती हांसी में फरवरी के अंतिम सप्ताह में हांसी में मनाई जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी करेंगे.
देश से माफी मांगे राहुल गांधी
इस दौरान कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा की राहुल गांधी असली गांधी नहीं है. उन्होंने ये बात राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर की. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को देश के माफी मांगनी चाहिए.
ये बात सांसद नायब सैनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी सरकार में सैनी समाज को नजर अंदाज किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, हमारे समाज को पूरा सम्मान दिया जा रहा है. हांसी पहुंचने पर सांसद नायब सैनी और पूर्व विधायक पवन सैनी का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया.