हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर राहुल पर बरसे BJP सांसद, कहा- असली गांधी नहीं हैं राहुल - हिसार में सांसद नायब सैनी

कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी हिसार पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असली गांधी नहीं हैं.

mp nayab singh saini
mp nayab singh saini

By

Published : Dec 15, 2019, 6:25 PM IST

हिसार: प्रदेश स्तरीय महाराजा शूरसेन जयंती मनाए जाने को लेकर हिसार के हांसी में बैठक हुई. इस बैठक में कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी हांसी पहुंचे. शूरसेन जयंती हांसी में फरवरी के अंतिम सप्ताह में हांसी में मनाई जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी करेंगे.

देश से माफी मांगे राहुल गांधी

इस दौरान कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा की राहुल गांधी असली गांधी नहीं है. उन्होंने ये बात राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर की. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को देश के माफी मांगनी चाहिए.

'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर राहुल पर बरसे BJP सांसद, कहा- असली गांधी नहीं है

ये बात सांसद नायब सैनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी सरकार में सैनी समाज को नजर अंदाज किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, हमारे समाज को पूरा सम्मान दिया जा रहा है. हांसी पहुंचने पर सांसद नायब सैनी और पूर्व विधायक पवन सैनी का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया.

बीजेपी सरकार ने दिया लोगों को रोजगार

सांसद नायब सैनी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' के तहत बीजेपी सरकार कार्य कर रही है. मेरिट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरे विश्च में ईमानदारी की मिशाल है.

ये भी पढे़ं:- हिसार में बच्ची के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, स्कूल सील कर प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पूर्व कि सरकारों में घोटाले होते थे मगर बीजेपी पार्टी में किसी भी प्रकार का घोटाला सामने नहीं आया है. एक सवाल के जबाव के जबाव में उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार पूरे पांच वर्षो तक चलेगी. पूरे प्रदेश का चहुमुखी विकास करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details