हिसार:आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद नारनौंद पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर नवीन जयहिंद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. वो जनता के साथ गठबंधन करके प्रदेश में रामराज्य लाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.
हरियाणा कर्ज में डूब रहा और वित्तमंत्री जी की संपत्ति बढ़ती जा रही: नवीन जयहिंद - बीजेपी पर आरोप
नारनौंद पहुंचे आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कहा एक तरफ तो हरियाणा कर्ज तले दबता जा रहा है, तो दूसरी ओर वित्त मंत्री की संपत्ति बढ़ती जा रही है. वहीं धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ये फैसला करके अच्छा काम किया है. कश्मीर भी हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं.
'कर्ज तले दबा जा रहा हरियाणा'
वहीं बीजेपी और प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पर निशाना साधते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में सरकारी अस्पताल और स्कूल कैसे ठीक होंगे, जब हरियाणा ही कर्ज में डूबा रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कर्ज तले दबता जा रहा है और वित्तमंत्री जी की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है.
'कश्मीर हमारा है'
वहीं धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ये फैसला करके अच्छा काम किया है. कश्मीर भी हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं.