हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के नारनौंद पहुंची जेजेपी लीडर नैना चौटाला, कहा- 5 साल में सभी वादे पूरे करेंगे - हिसार समाचार

नारनौंद (हिसार) पहुंची नैना चौटाला ने कहा कि वो अगले पांच साल सिर्फ जनता के काम करेंगी. उन्होंने कहा कि किसान और रोजगार की समस्या को दूर किया जाएगा.

naina chautala

By

Published : Nov 18, 2019, 10:20 PM IST

हिसार: सोमवार को नारनौंद के वार्ड नंबर 13 में जेजेपी लीडर नैना चौटाला एक निजी कार्यक्रम में पहुंची. नैना चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने जो चुनाव में वादे किए थे, वो हम बीजेपी के साथ मिलकर पूरा करेंगे और मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद भी करना चाहती हूं कि उन्होंने हमें 10 एमएलए देकर विधानसभा में पहुंचाया है.

नैना चौटाला ने कहा कि हम लोगों के बीच में रहकर अगले 5 साल और ज्यादा मेहनत करेंगे. नारनौंद हलके के बारे में नैना चौटाला ने कहा कि हम रोजगार, पानी की समस्या और किसानों की समस्या को पूरा करने की कोशिश करेंगे.

नारनौंद में क्या बोलीं नैना चौटाला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चौधरी बीरेंद्र सिंह का बड़ा ऐलान, अब कभी नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव

नैना चौटाला ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में हम बिल लेकर आएंगे और हम धीरे-धीरे सभी वादे पूरे करेंगे, अभी तो सिर्फ शुरुआत है 5 साल में लोगों के हम सभी वादे पूरे करके दिखाएंगे.

नैना चौटाला ने नारनौंद से जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम को मंत्री न बनाए जाने पर कहा कि मैंने ऐसी कोई चर्चा नहीं सुनी थी जिसमें गौतम का नाम मंत्री पद में आया हो. हमने तो अनूप धानक का नाम मंत्री के लिए दे दिया था. उन्होंने कहा कि ये काम दुष्यंत चौटाला का है कि किसको बनाना है और किसको नहीं बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details