हिसार: पूरे देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है और आज से किसानों की सरसों की फसल की खरीद भी शुरू हो चुकी है. लॉकडाउन के दौरान इन किसानों को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि हिसार में सरसों की खरीद शुरू हो गई है. किसान अपनी सरसों की फसल की ब्रिकी लिए अनाजमंडी में आने शुरू हो चुके हैं. किसानों की सुविधा के मद्देनजर सरसों की खरीद करने के लिए हिसार में 17 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 460 किसानों को खरीद के लिए बुलाया गया है.
हिसार में सरसों की फसल खरीद कोरोना महामारी को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए इसके लिए प्रत्येक खरीद केंद्र पर किसानों के आवागमन को दो भागों में विभाजित किए हैं. इसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 2:30 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
ये भी जानें-कोरोना डेंजर जॉन से धीरे-धीरे बाहर निकल रहा हरियाणा!
मार्केट कमेटी के डीएमईओ साहब राम ने बताया की सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. हिसार में 17 खरीद केंद्र बनाए गए है, जिसमें 451 किसानों को सरसों खरीदने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया की सोशल डिस्टेंस के लिए भी हिदायते दी गई है. उन्होंने बताया की जिन किसानों को सूचना दी गई है, सिर्फ उन्हीं को आए के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया की मंडी के गेट पर किसानों को सैनिटाइज करवाने के साथ साथ थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और मास्क दिए जा रहे हैं.
खरीद के दौरान नियमों का रखा जा रहा है ध्यान उन्होंने ये भी बताया कि 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्ट्र कर चुके किसानों को बुलाया गया हैं. उन्होंने बताया की गेंहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी. खरीद केंद्रों पर किसानों को दो भागों 50-50 में खरीद केंद्र पर अपनी फसल बेचने के लिए बुलाया गया है.