हिसारः उकलाना गांव के भैरी अकबरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. एक ही परिवार के 3 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं गांव वालों ने इस पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 4 बुरी तरह झुलस गए थे. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं शनिवार को मां सुमन और दो बेटियों के पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे, जिनका ग्रामीणों ने दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया.
गांव वालों ने प्रशासन से मृतकों के लिए 5 लाख प्रतिव्यक्ति और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है. वहीं घायलों के इलाज के लिए भी सहायता राशि की मांग की है. गांव वाले सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता के लिए अड़े हुए हैं. वहीं उकलाना के विधायक समेत अनेक राजनितिक दलों के लोग मौके पर मौजूद थे.
आपकों बता दे कि प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. ये घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सभी 8 लोग घर में सो रहे थे. देर रात जोरदार धमाके के बाद आग लग गई. घर के चारो तरफ से धुआं और आग निकल रही थी. इस घर में सुरेश व उसके भाई के परिवार के 8 लोग सोये हुए थे. आग लगने के कारण सुरेश की पत्नी सुमन बेटी निशा और रजनी की मौके पर ही मौत हो गई.