हिसारः पिछले कई दिनों से शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला हांसी से सामने आया है. जहां चोरों ने इस बार मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है.
हांसी में चोरों का आतंक, शोरूम का ताला तोड़ ले उड़े 52 मोबाइल फोन - चोरी की वारदात
पिछले कई दिनों से शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामला हांसी से सामने आया है. जहां चोरों ने इस बार मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है.
मोबाइल दुकान में चोरी
बता दें चोरों ने हरीश मोबाइल गैलरीनाम की दुकान को निशाना बनाते हुए ब्रांडेड कम्पनियों के 80 हजरा के 52मोबाइल फोन उड़ा ले गए. शोरूम मालिक हरीश जाखड़ ने बताया कि उन्हें पड़ोस के दुकानदारों ने सुबह फोन पर चोरी की इस वारदात की सुचना दी.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.