हिसार: नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं. विधायक राम कुमार ने हरियाण के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब हमारे वजह से हुए हैं. हमारी वजह से ही पार्टी को जीत मिली है.
बता दें कि रामकुमार गौतम डाटा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. वहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एक बार फिर दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. रामकुमार गौताम ने कहा कि मेरा बखेड़ा खतरनाक हो जाएगा अगर मैंने बोला तो, इसलिए मैं चुप ही बैठा हूं.
रामकुमार गौतम ने दुष्यंत पर फिर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं जो अलग पार्टी भी बना लेते हैं और इस्तीफा भी नहीं देते हैं. मैंने जब बीजेपी छोड़ी थी तो मेरे विधायकी का एक साल का समय बाकी था, लेकिन पार्टी छोड़ते ही विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. वहीं दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए रामकुमार गौतम ने आगे कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पार्टी भी छोड़ दी, अपनी अलग पार्टी भी बना ली और उसके बावजूद भी एमएलए और एमपी बने रहे.