हिसार: इन दिनों हरियाणा में कड़ाके की ठंड (Haryana Weather Update) पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा में बारिश (rain in haryana) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बुधवार रात से मौसम फिर बदल सकता है. आज रात से ही प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. 2 फरवरी के लिए सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और चरखी दादरी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इसी के साथ हरियाणा मौसम विभाग ने (haryana meteorological department) 3 फरवरी को पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पिछले दो दिनों से सुबह धुंध छा रही है. मंगलवार को भी दृश्यता काफी कम रही. जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार कम हो गई. बुधवार को भी कोहरे के कारण हिसार जिले में विजिबिलिटी मात्र 10 से 15 मीटर तक की ही रह गई.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (haryana agricultural university) के कृषि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 3 से 4 फरवरी को गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों से सिंचाई रोकने और स्प्रे ना करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि दो से चार फरवरी के बीच मौसम के विश्लेषण के अनुसार 2 फरवरी की रात से हिमालय पर ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू होगा.