हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम पर चढ़ा राजनीतिक रंग! विपक्ष पर जमकर बरसे वित्त मंत्री - वित्त मंत्री

देशभर में बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'मैं भी चौकीदार' के तहत हिसार में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

कैप्टन अभिमन्यु (वित्त मंत्री)

By

Published : Apr 1, 2019, 2:49 AM IST

हिसारः देशभर में बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'मैं भी चौकीदार' के तहत हिसार में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हमारे चौकीदारों की तैनाती हो चुकी है.

हिसार में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुहिम को राजनीतिक रंग दे दिया. उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार 12 मई को चुनाव के दिन तक वोटों की चौकीदारी करेंगे.

हिसार में मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का आयोजन

जल्द होगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा- वित्त मंत्री
वहीं लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि सभी लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए गए हैं और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details