हिसारः उकलाना में बदमाशों के हौसलें आसमान छू रहे हैं. बेखौफ बदमाश किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं डरते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उकलाना से, जहां देर रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने कर्मचारी से करीब 80 हजार नगदी और लैपटॉप की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पिस्तौल के बट से किया हमला
पीड़ित अतुल मित्तल ने बताया कि वो अपने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से शाम को घर जा रहा था. ठीक इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों ने घर के सामने उससे बैग छीनने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल का बट उसके मुंह पर मारा जो आंख के नीचे लगा. जिसके बाद उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और नकाबपोश हथियारबंद लोग उससे बैग छीन कर फरार हो गए. अतुल के मुताबिक बैग में 80 हजार नगद और लैपटॉप था. अतुल ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत थाना उकलाना में दे दी है.