हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SBI कर्मचारी से 80 हजार की लूट, मौका-ए-वारदात पर मिला जिंदा कारतूस

उकलाना में ग्राहक सेवा केंद्र के एक कर्मचारी से लूट की वारदात सामने आई है. पुलिस को मौका-ए-वारदात से एक जिंदा कारतूस भी मिला है.

By

Published : May 14, 2019, 10:54 AM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

हिसारः उकलाना में बदमाशों के हौसलें आसमान छू रहे हैं. बेखौफ बदमाश किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं डरते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उकलाना से, जहां देर रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने कर्मचारी से करीब 80 हजार नगदी और लैपटॉप की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो


पिस्तौल के बट से किया हमला
पीड़ित अतुल मित्तल ने बताया कि वो अपने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से शाम को घर जा रहा था. ठीक इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों ने घर के सामने उससे बैग छीनने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल का बट उसके मुंह पर मारा जो आंख के नीचे लगा. जिसके बाद उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और नकाबपोश हथियारबंद लोग उससे बैग छीन कर फरार हो गए. अतुल के मुताबिक बैग में 80 हजार नगद और लैपटॉप था. अतुल ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत थाना उकलाना में दे दी है.

पढ़ेंः मुरथल गैंग रेप मामलाः HC में आज होगी सुनवाई, पेश की जा सकती है जांच रिपोर्ट

पुलिस को मिला जिंदा कारतूस
बरवाला के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि उकलाना में ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे अतुल ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मौका-ए-वारदात पर पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी मिला है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नकाबपोश लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details