हिसार:हांसी नगर परिषद ने बरवाला रोड पर लाखों की लागत से नई एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई थी, लेकिन ये एलईडी लाइट्स 5 दिनों के अंदर ही खराब हो गई. जिससे बरवाला रोड पर रात के वक्त अंधेरा पसर जाता है.
हांसी: 5 दिन में ही बंद पड़ी लाखों की लागत से लगी LED स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में डूबा शहर - hansi Municipal Committee
स्थानीय लोगों ने बताया कि LED लाइट्स खराब होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अंधेरे की वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं.
अंधेरे में डूबा शहर
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार अंधेरे की वजह से एक्सीडेंट हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक लाइट्स को ठीक नहीं किया गया है.
नए मीटर के बाद ही चालू होंगी लाइट्स
जब इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को नए मीटर लगाने हैं. जिसके बाद ही सभी लाइट्स सुचारु रुप से चालू हो सकेंगी.