हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: 5 दिन में ही बंद पड़ी लाखों की लागत से लगी LED स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में डूबा शहर - hansi Municipal Committee

स्थानीय लोगों ने बताया कि LED लाइट्स खराब होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अंधेरे की वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं.

5 दिन में ही बंद पड़ी लाखों की लागत वाली LED लाइट

By

Published : Jul 30, 2019, 8:35 AM IST

हिसार:हांसी नगर परिषद ने बरवाला रोड पर लाखों की लागत से नई एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई थी, लेकिन ये एलईडी लाइट्स 5 दिनों के अंदर ही खराब हो गई. जिससे बरवाला रोड पर रात के वक्त अंधेरा पसर जाता है.

बंद पड़ी LED लाइट्स

अंधेरे में डूबा शहर
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार अंधेरे की वजह से एक्सीडेंट हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक लाइट्स को ठीक नहीं किया गया है.

नए मीटर के बाद ही चालू होंगी लाइट्स
जब इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को नए मीटर लगाने हैं. जिसके बाद ही सभी लाइट्स सुचारु रुप से चालू हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details