हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को हिसार में मिले 201 मरीज, 3 की मौत - कोरोना एक्टिव मरीज हिसार

हिसार में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद हिसार में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

latest corona update hisar 31 october
एक दिन में हिसार में मिले 201 मरीज, 3 की मौत

By

Published : Oct 31, 2020, 10:45 PM IST

हिसार: हरियाणा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि त्योहार के सीजन में बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसक वजह से जनता में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

वहीं हिसार में जहां शुक्रवार को 195 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे वहीं शनिवार को 201 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों की कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

वहीं जिले में काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक मिले 9979 मरीजों में करीब 8541ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हिसार में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1303 है. हिसार का रिकवरी रेट भी घटकर 85.59 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत में 24 घंटे में मिले 103 नए मरीज, आंकड़ा 10 हजार पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details