हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में शुक्रवार को एक दिन में 195 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

हिसार में शुक्रवार को एक दिन में 195 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों की कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

latest corona update hisar 30 october
हिसार में शुक्रवार को एक दिन में 195 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Oct 30, 2020, 10:20 PM IST

हिसार:हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना बम फूट गया है. पिछले करीब 3 दिनों से प्रदेश में हर रोज 1500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिनमें जिलों में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. उनमें गुरुग्राम-फरीदाबाद और हिसार शामिल हैं.

हिसार में शुक्रवार को एक दिन में 195 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों की कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

वहीं हरियाणा में अच्छी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. अब तक मिले 9778 मरीजों में करीब 8328 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से 83 मरीज शुक्रवार को ठीक हुए. हिसार में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1318 है. हिसार का रिकवरी रेट भी घटकर 85.17 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़िए:शुक्रवार को गुरुग्राम में मिले कोरोना के 399 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें हिसार में हुईं. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 11 मरीजों में से 4 की मौत इकलौते हिसार में हुई. हिसार में अब तक 132 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details