हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सुशासन मेले' में उमड़ी लोगों की भारी भीड़, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी - manohar lal

नारनौंद की अनाज मंडी में जिला प्रशासन ने सुशासन मेले का आयोजन किया. इसमें आमजन को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया गया.

'सुशासन मेले' में उमड़ी लोगों की भारी भीड़.

By

Published : Jul 17, 2019, 3:36 AM IST

हिसार: सुशासन मेले में जिले के सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया और मेले में आए लोगों को योजनाओं और सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बारिश व खराब मौसम के बावजूद मेले में क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी.


उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए. उन्होंने उपमंडल के चार किसानों को 2-2 लाख रुपये अनुदान पर ट्रैक्टर भी भेंट किए. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.


उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा की आज नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में सुशासन मेला मेले का आयोजन किया गया और इसका मुख्य उद्देश्य यही है की सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाएं उसके लिए एक प्रचार-प्रसार किया जाए, क्योंकि कई योजनाएं ऐसी है जो जमीनी स्तर पर पहुंच नहीं पाती इस मेले का उद्देश्य यही है कि उन योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया जा सके.
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ना पहुंचने पर बोलते हुए कहा कि वित्त मंत्री की कैबिनेट मीटिंग थी इसलिए वो यहां नहीं पहुंच सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details