हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हार के बाद छलका कुलदीप का दर्द, बोले- हिसार हमारा कभी था ही नहीं - haryana news

चुनाव खत्म होने के बाद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं. जिसमें वो हिसार को लेकर दो अलग-अलग बातें कह रहे हैं.

चुनाव के बाद बाप-बेटे अलाप रहे अलग-अलग राग, जानिए हिसार पर कुलदीप-भव्य की राय

By

Published : May 24, 2019, 9:07 PM IST

Updated : May 25, 2019, 12:36 AM IST

हिसार: चुनाव खत्म होने के बाद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के सुर अलग-अलग होते दिख रहे हैं. भव्य हिसार को अपना बता रहे हैं तो वहीं उनके पिता कह रहे हैं कि हिसार उनके परिवार का कभी था ही नहीं.

हिसार पर भव्य और कुलदीप बिश्नोई की अलग-अलग राय

'हिसार मेरा है और हमेशा रहेगा'
भव्य बिश्नोई की हिसार लोकसभा क्षेत्र से करारी हार हुई है. उन्हें सिर्फ ढाई हजार के आस-पास वोट मिले हैं. हारने के बाद भव्य बिश्नोई ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि हिसार उनका घर है और रहेगा, वो आगे भी हिसार के लोगों के लिए काम करते रहेंगे.

'हिसार कभी हमारा था ही नहीं'
भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई एक वीडियो में कह रहे हैं कि भजनलाल के परिवार को हिसार से सिर्फ ढाई हजार वोट मिले हैं, जबकि भजनलाल ने हिसार के लिए कई काम किए. कुलदीप बिश्नोई ने हिसार को नकारते हुए कहा कि भजनलाल परिवार का घर सिर्फ आदमपुर है, हिसार उनका ना कभी था और ना है.

Last Updated : May 25, 2019, 12:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details