हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों के लिए जुटी इनेलो, कर्ण चौटाला ने किया जनसैलाब के उमड़ने का दावा - हिसार

कर्ण चौटाला ने कहा कि रैली में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे. जनसैलाब ये साबित कर देगा कि जननायक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौन है.

कर्ण चौटाला, इनेलो नेता

By

Published : Feb 28, 2019, 5:12 PM IST

हिसार: हांसी में 1 मार्च को इनेलो राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करेगी. रैली को लेकर सब्जी मंडी ग्राउंड में पार्टी की तैयारियां जोरो पर हैं. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने वीरवार को रैली स्थल का जायजा लिया.

रैली के लिए लगाए गए पोस्टर्स
कर्ण चौटाला ने कहा कि रैली में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे. जनसैलाब ये साबित कर देगा कि जननायक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौन है.
कर्ण चौटाला ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया
बता दें कि इनेलो पार्टी के दो फाड़ होने के बाद ये प्रदेश स्तर की पहली बड़ी रैली है. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला रैली को संबोधित करेंगे. रैली के लिए हांसी शहर के चारों तरफ होर्डिंग और बैनर लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details