राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों के लिए जुटी इनेलो, कर्ण चौटाला ने किया जनसैलाब के उमड़ने का दावा - हिसार
कर्ण चौटाला ने कहा कि रैली में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे. जनसैलाब ये साबित कर देगा कि जननायक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौन है.
कर्ण चौटाला, इनेलो नेता
हिसार: हांसी में 1 मार्च को इनेलो राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करेगी. रैली को लेकर सब्जी मंडी ग्राउंड में पार्टी की तैयारियां जोरो पर हैं. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने वीरवार को रैली स्थल का जायजा लिया.