हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पार्टी आलाकमान के लिए JJP नेता ने किया सद्बुद्धी हवन यज्ञ का आयोजन, जानें किस बात से नाराज हैं 'नेताजी' - narnaud assembly jjp candidate news

नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी ठोक रहे जेजेपी नेता ने पार्टी आलाकमान की सद्बुद्धी के लिए हवन यज्ञ का आयोजन करवाया. इस दौरान नेता जी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. खुद ही जानें आखिर इस सद्बुद्धी हवन यज्ञ के पीछे नेता की कौन सी नाराजगी है...

JJP नेता ने किया सद्बुद्धी हवन यज्ञ का आयोजन

By

Published : Sep 15, 2019, 8:58 PM IST

हिसारः टिकट कटने से नाराज जननायक जनता पार्टी के एक नेता गांधीगिरी पर उतर आए हैं. मामला हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है. जहां जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व विधायक राम कुमार गौतम को उतारा गया है, लेकिन अजय सिंह चौटाला के साथी रहे उमेद सिंह लोहान को पार्टी का ये फैसला पसंद नहीं आया. जिससे नाराज नेता उमेद सिंह ने गांधीगिरी शुरू कर दी. पार्टी आलाकमान से नाराज जेजेपी नेता ने रविवार को नारनौंद हलके के एक गांव सिसाय के बस स्टैंड पर ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के पास एक सद्बुद्धि यज्ञ किया.

कैसा सिला मिला वफादारी का ?
इस यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में उमेद सिंह लोहान के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. यज्ञ के बाद उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. जेजेपी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा उमेद सिंह ने कहा कि इस परिवार के लिए मैं हमेशा वफादार रहा हूं, लेकिन पार्टी के सर्वेसर्वा विचारधारा से विपरीत लोगों को टिकट थमा कर हलके और प्रदेश की जनता का अनादर कर रहे हैं.

'JJP आलाकमान का फैसला जनविरोधी'
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमेद सिंह लोहान ने कहा कि आज का ये यज्ञ जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो की सद्बुद्धि के लिए किया गया है. ताकि वो जनविरोधी फैसले ना ले. उमेद सिंह लोहान ने टिकट बंटवारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे फैसले से मौकापरस्त लोग ही लाभ उठाते हैं. उमेद सिंह ने कहा कि आज का यज्ञ सिसाय गांव में ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के नीचे किया गया है ताकि वो भी स्वर्ग से उन्हें संदेश दे सकें कि ऐसे लोग जनविरोधी फैसले लेकर उनकी नीतियों को कुचलने का प्रयास ना करें.

जानें आखिर क्यों JJP नेता ने किया सद्बुद्धी हवन यज्ञ का आयोजन

ये भी पढ़ेंः अशोक अरोड़ा कांग्रेस में होंगे शामिल, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर

तो क्या अब कांग्रेस की टिकट से लड़ेंगे चुनाव?
टिकट पर पुनर्विचार के सवाल पूछे जाने पर उमेद सिंह ने कहा कि वो किसी भी तरीके से जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य टिकट नहीं बल्कि उन लोगों को आइना दिखाना है, जो सार्वजनिक रूप से मंचों पर सम्मानित नेताओं को जलील करने का काम करते हैं. ऐसे नेता और कार्यकर्ता जो पार्टी के लिए जी जान से लगे हुए थे उन्हें उपेक्षित कर कमजोर करने का प्रयास करते रहे हैं. जेजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने के सवाल पर उमेद सिंह लोहान ने कहा कि ये फैसला उनके कार्यकर्ताओं को लेना है और अभी तक इस तरीके की कोई बातचीत नहीं है.

ये भी पढ़ेंःअभय चौटाला के राजनीति छोड़ने वाले बयान को दिग्विजय चौटाला ने बताया 'यू-टर्न'

ABOUT THE AUTHOR

...view details