हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: चुनावी मोड में आईं नैना चौटाला, स्वास्थ्य से लेकर बेरोजगारी पर बीजेपी से किए सवाल - हरी चुनरी चौपाल हिसार

रविवार को हिसार के सिसाय गांव पहुंची जेजेपी नेता नैना चौटाला बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने स्वास्थ्य से लेकर बेरोजगारी तक हर मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. साथ ही ये कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो हर युवा को रोजगार दिया जाएगा.

नैना चौटाला

By

Published : Sep 9, 2019, 9:00 AM IST

हिसार:विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेजेपी नेता नैना चौटाला लगातार हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम कर रही हैं. इस कार्यक्रम के तहत रविवार को नैना चौटाला हिसार के गांव सिसाय पहुंची. यहां बतौर मुख्य वक्ता उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार बनी तो एक स्वस्थ, शिक्षित और सुरक्षित हरियाणा बनाकर लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाएंगे.

'बेरोजगारी के लिए बीजेपी जिम्मेदार'
नैना चौटाला ने कालीरावण चबूतरे पर उमड़ी हजारों महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार में आज हर वर्ग बुरी तरह से दुखी और परेशान है.

बीजेपी पर नैना चौटाला ने साधा निशाना, देखें वीडियो

भाजपा के शासनकाल में हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. प्रदेश में वर्तमान में बेरोजगारी की दर बढ़कर 28.7 पहुंच गई है जो कि देश में सबसे अधिक है.

'75 प्रतिशत नौकरियां करेंगे आरक्षित'
नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी के सत्ता में आने पर हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देंगे और निजी उद्योगों में युवाओं के लिए 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार आरक्षित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चौटाला परिवार की एकजुटता पर बोले निशान सिंह, 'पार्टी अलग है, परिवार नहीं'

नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गांवों में शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिए प्रदेशभर में 400 से अधिक स्कूलों में विज्ञान संकाय को बंद कर दिया है. राज्य में 1500 से अधिक राजकीय मिडल, हाई और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं.

इस दौरान नैना चौटाला ने ताऊ देवीलाल जयंती पर 25 सितंबर को महम में होने वाली रैली के लिए भी लोगों को निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि ये रैली प्रदेश की राजनीति को नया मोड़ देगी. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details