हिसारः आदमपुर से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई के हिसार स्थित आवास पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पुरी हो गई है. कार्रवाई पूरी करने के बाद आयकर विभाग की टीम दिल्ली रवाना हो गई.
आयकर विभाग की टीम कुलदीप बिश्नोई के बेटे और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे भव्य बिश्नोई को भी अपने साथ ले गई है. कार्रवाई के दौरान भी आयकर विभाग ने भव्य बिश्नोई से भी पूछताछ की थी. बताया जा रहा कि आयकर विभाग ने भव्य से करीब 150 प्रश्न पूछे.
मंगलवार सुबह लगभग 7:00 बजे आयकर विभाग की टीम ने कुलदीप बिश्नोई के हिसार जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे आयकर विभाग की टीम कार्यवाही पूरी कर दिल्ली के लिए रवाना हुई. कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई करीब 76 घंटे तक चली. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को ना तो अंदर से बाहर जाने की अनुमति रही और ना ही बाहर से किसी को अंदर आने दिया गया.
आयकर विभाग की टीम के जाने के बाद घर के अंदर के माहौल को देखकर साफ हो रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने घर में रखे कागजातों की बारीकी से जांच की है. शायद इसी लिए आयकर विभाग की टीम को इतना समय लगा है. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आयकर विभाग को जिन कागजातों और तथ्यों की भनक लगी थी, वह कागजात उन्हें मिल पाए हैं या नहीं ?