हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

60 घंटे से कुलदीप बिश्नोई के घर IT की कार्रवाई जारी, क्या बिश्नोई के घर से मिला सोना ?

कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के हिसार स्थित आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. पिछले करीब 60 घंटो से आयकर विभाग लगातार छापेमारी में जुटा हुआ है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 25, 2019, 11:40 PM IST

हिसार:कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी और बेटा भव्य आवास में मौजूद हैं. घर के बाहर हरियाणा पुलिस के जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए हैं. वहीं घर के सामने बने पार्क में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. आवास में किसी को भी न तो अंदर से बाहर आने की इजाजत है और न ही बाहर से किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति है. कार्यकर्ताओं में 60 घंटे से चल रही विभाग की कार्रवाई के प्रति भारी रोष है.

कुल्दीप बिश्नोई के घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कुल्दीप बिश्नोई के आवास में गोल्ड मिलने की खबर है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.

पिछले तीन दिन से जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई
आयकर विभाग की कार्रवाई पिछले तीन दिन से लगातार जारी है. इस दौरान आयकर विभाग को क्या कुछ जानकारियां मिली हैं. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर इस कार्रवाई को राजनीतिक करार दे रहे हैं. बिश्नोई समर्थकों का कहना है कि भजन लाल हरियाणा प्रदेश में एक बड़े गैर जाट नेता रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी को डर है कि कहीं प्रदेश कांग्रेस की कमान कुलदीप बिश्नोई को दे दी गई तो भारतीय जनता पार्टी के गैर जाट वोट बैंक में सेंध लग सकती है. जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी ने यह कार्रवाई करवाई है.

साल 1998 और 2004 में भी पड़ा था छापा
इससे पहले 1998 में भी आयकर, विजिलेंस और क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई परिवार के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे थे. इसके बाद साल 2004 में भी ईडी ने बिश्नोई परिवार के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब लगभग 15 साल बाद एक बार फिर आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है.

कौन हैं कुलदीप बिश्नोई?
कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की राजनीति के बड़े चेहरों में शुमार हैं. कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका भी हांसी सीट से विधायक हैं. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं.

कुलदीप बिश्नोई और पिता भजन लाल ने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई थी. जिसके बाद हजकां का कांग्रेस में विलय कर दिया गया. आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार मिली थी.

कुलदीप बिश्नोई हीरे के थोक कारोबारी
आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का हीरे का थोक का कारोबार है. देशभर के हीरा व्यापारी उनसे हीरे की खरीद करते हैं. विदेश में भी उनका कारोबार है. हिसार में ऑटोमोबाइल एजेंसी और आदमपुर में आढ़त का कारोबार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details