हिसार: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. जिले में बारिश होने से लोगों को भारी गर्मी सेनिजात मिली है. गर्मी और उमस से लोगों का काफी बुरा हाल था, लेकिन मंगलवार सुबह हुई इस बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई हैं. लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिला है और जिले में मौसम सुहावना हो गया है.
वही मानसून के सक्रिय रहने की संभावना को देखते हुए हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 19 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है.