हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल पर हुड़दंगबाजों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, हिसार में एसपी ने जारी की गाइडलाइन्स - नए साल पर नई गाइडलाइन्स

हिसार में एसपी लोकेंद्र सिंह ने क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को लेकर होटल संचालकों से साथ बैठक (hisar sp meeting with hotel operators) की. इस दौरान एसपी ने साफ किया कि हुड़दंगबाजी करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

hisar sp meeting with hotel operators
क्रिसमस और नए साल को लेकर हिसार पुलिस अलर्ट

By

Published : Dec 23, 2022, 7:21 AM IST

हिसार: हर कोई क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में जुटा है. इन त्योहारों को लेकर हरियाणा पुलिस ने भी कमर कस ली है. तेजगति से वाहन चलाने, हुड़दंगबाजी करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. वीरवार को हिसार के एसपी ने होटल संचालकों के साथ मीटिंग (hisar sp meeting with hotel operators) की और दोनों त्योहारों के लिए मापदंड तय किए. जिसकी अवहेलना करने पर होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिसार के SP लोकेंद्र सिंह ने गाइडलाइन जारी की है.

एसपी ने कहा कि सभी संचालक सुरक्षा की दृष्टि से सभी अपने अपने होटल के अंदर व बाहर सीसीटीवी को चैक करें, क्रिसमस और नववर्ष के आगमन पर होटल में आने वाले आगंतुकों के लिए यातयात के अनुरूप पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें. होटल के द्वारा की गई पार्किंग व्यवस्था ट्रैफिक जाम का कारण ना बनने पाए. होटल के अंदर होने वाली पार्टियों के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग ना होने दें. तय की गई समयावधि में ही कार्यक्रमों का आयोजन कर नियमों का पालन करें.

होटल में सुरक्षा की दृष्टि से होटल मालिकों द्वारा बाउंसर आदि की नियुक्ति की जाती है, उन्हें अच्छे से ब्रीफ करें और ये ध्यान रखें की होटल में बिना वजह कोई झगड़ा ना हो. कोई भी व्यक्ति होटल में आता है तो उसका नाम पता दर्ज करने के साथ-साथ उसके पहचान पत्र की कॉपी को भी अपने रिकॉर्ड में रखना जरूरी है. अगर होटल मालिक या प्रबंधन होटल में किसी की संदिग्ध हरकत को देखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करना है. हिसार में क्रिसमस के दिन मटका चौक, फव्वारा चौक, कैम्प चौक पर रोड़ जाम की स्थिति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, इस जिले में सबसे कम 4 डिग्री पहुंचा तापमान

यातयात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए डीएसपी अशोक कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. हिसार ट्रैफिक पुलिस के अलावा एक निरीक्षक और 2 प्लाटून पुलिस बल महिला पुलिस कर्मचारियों सहित अलग से लगाया गया है. इन स्थानों पर रोड जाम की स्थित उत्पन्न होने पर बस स्टैण्ड की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को राजगढ़ रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. फव्वारा चौक से कैम्प चौक तक सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा. पीसीआर, राइडर लगातार पेट्रोलिंग पर रहेगी. आमजन के लिए हिसार टैक्सी स्टैण्ड के पास खाली मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details