हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Hisar School Bus Accident In Nainital: हिसार के निजी स्कूल की बस नैनीताल में खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, CM समेत इन नेताओं ने जताई संवेदना

Hisar School Bus Accident In Nainital हिसार के एक निजी स्कूल की बस उत्तराखंड के नैनीताल में गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 से अधिक लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 32 लोग सवार थे. जो हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिसमें शिक्षक, अभिभावक और छात्र शामिल हैं. (hisar private school bus fell into ditch in nainital cm manohar lal on bus accident)

hisar private school bus fell into ditch in nainital
हिसार के निजी स्कूल की बस नैनीताल में खाई में गिरी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 10:22 AM IST

हिसार/नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में शहर के समीपवर्ती नलिनी क्षेत्र में हरियाणा के हिसार के एक प्राइवेट स्कूल की बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 24 से अधिक घायल हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में बस चालक समेत पांच महिलाओं की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में करीब 12 वर्ष के एक बच्चे की भी मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत पूरी टीम ने रेस्क्यू अभियान में चलाया.

CM मनोहर लाल ने जताई संवेदना: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नैनीताल में बस हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है 'उत्तराखंड के नैनीताल में हरियाणा के यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में 7 लोगों की मृत्यु व अन्य लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!'

इनेलो नेता ने व्यक्त की संवेदना: इनेलो नेता अभय चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है 'हिसार के स्कूल की बस के नैनीताल के पास खाई में गिरने की सूचना मिली है, इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदना घायल और लापता छात्रों के परिजनों के साथ हैं. मैं प्रशासन से संपर्क कर बचाव कार्य तीव्र गति से करवाने का प्रयास कर रहा हूँ. ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

कुमारी सैलजा ने जताया दुख: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है 'हिसार के एक निजी स्कूल की बस के खाई में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई. बस में सवार 7 लोगों के मृत्यु की हृदय विदारक घटना से मन आहत है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के नैनीताल में बस खाई में गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

दीपेंद्र हुड्डा ने व्यक्त की संवेदना: वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा है 'हिसार के एक स्कूल की बस के नैनीताल के पास खाई में गिरने से हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर सुनकर चिंतित हूँ. हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है की इस हादसे में लापता और घायल लोग जल्द सकुशल अपने घर वापस लौटें…'

नैनीताल से वापसी के दौरान हादसा: जानकारी के अनुसार न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, ग्राम पातन हिसार हरियाणा की बस बच्चों और स्कूल के स्टाफ को लेकर शनिवार को नैनीताल घूमने गई थी. रविवार रात पर्यटक वापस लौट रहे थे. जब बस कालाढूंगी रोड पर नलिनी के नजदीक पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में मृत लोगों की पहचान हो गई है. इस हादसे में पुष्पा, संगीता, ज्योति, पूनम, रविन्द्र, मनमीत (बच्चा), रामेश्वर पुत्र दलवीर उम्र- 50 वर्ष (बस चालक) की जान गई है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Haryana: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट, मौके पर 2 व्यक्ति और 6 भैंसों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details