हिसार/नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में शहर के समीपवर्ती नलिनी क्षेत्र में हरियाणा के हिसार के एक प्राइवेट स्कूल की बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 24 से अधिक घायल हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में बस चालक समेत पांच महिलाओं की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में करीब 12 वर्ष के एक बच्चे की भी मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत पूरी टीम ने रेस्क्यू अभियान में चलाया.
CM मनोहर लाल ने जताई संवेदना: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नैनीताल में बस हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है 'उत्तराखंड के नैनीताल में हरियाणा के यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में 7 लोगों की मृत्यु व अन्य लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!'
इनेलो नेता ने व्यक्त की संवेदना: इनेलो नेता अभय चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है 'हिसार के स्कूल की बस के नैनीताल के पास खाई में गिरने की सूचना मिली है, इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदना घायल और लापता छात्रों के परिजनों के साथ हैं. मैं प्रशासन से संपर्क कर बचाव कार्य तीव्र गति से करवाने का प्रयास कर रहा हूँ. ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
कुमारी सैलजा ने जताया दुख: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है 'हिसार के एक निजी स्कूल की बस के खाई में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई. बस में सवार 7 लोगों के मृत्यु की हृदय विदारक घटना से मन आहत है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.'