हिसार: पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने शुक्रवार को नववर्ष के मौके पर 45 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करके वापस लौटाए. जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश के लिए स्पेशल टीम लगी हुई थी.
शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यलय में सभी मोबाइलों को उनके असल मालिकों को सुपुर्द किया गया. सभी मोबाइलों की कीमत करीब नो लाख रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्मार्ट फोन चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए, ताकि असमाजिक तत्व मोबाइल का गलत इस्तेमाल ना कर पाएं.