हिसार:दो किसानों से खराब मुआवजा दिलवाने के नाम पर 25 प्रतिशत रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने एडीओ बलविंद्र नेहरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अधिकारी के तहत अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की छानबीन हिसार के डीएसपी जोगिद्र शर्मा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक एडीओ के खिलाफ दो किसानों ने शिकायत की थी. किसानों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एडीओ बलविंद्र नेहरा फसल खराब होने पर मुआवजा देने की एवज में 20 से 25 प्रतिशत की रिश्वत मांगी, लेकिन जब किसानों ने मुआवजे का 25 प्रतिशत हिस्सा देने से इंकार कर दिया तो बलविंद्र नेहरा ने उनकी फसल की खराबी की एप्लीकेशन की शून्य रिपोर्ट भेज दी. जिसकी वजह से पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया.