हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से जान गंवा चुके लोगों के बच्चों के लिए इस यूनिवर्सिटी ने रिजर्व की सीट

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 बीमारी से मरने वाले लोगों के बच्चों के लिए अलग-अलग कोर्सिस में एक-एक सीट आरक्षित की है. इस सीट के लिए देश का कोई पीड़ित बच्चा अपना आवेदन कर सकता है. एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

hisar guru jambheshwar university
hisar guru jambheshwar university

By

Published : May 10, 2020, 10:28 PM IST

Updated : May 13, 2020, 3:30 PM IST

हिसार:हरियाणा के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी यूनिवर्सिटी ने देश में कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके लोगों के परिजनों के लिए सराहनीय पहल की है. विश्वविद्यालय ने कोरोना के कारण मौत का शिकार हुए लोगों के बच्चों के लिए अतिरिक्त सीट आरक्षित की है. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण मौत का शिकार हुए लोगों के बच्चों के लिए अतिरिक्त सीट रिजर्व करने का निर्णय यूनिवर्सिटी ने किया है.

कोरोना से जान गंवा चुके लोगों के बच्चों के लिए इस यूनिवर्सिटी ने रिजर्व की सीट

डिग्री बीएससी ऑनर्स, फिजिक्स एमएससी, ड्यूल डिग्री बीएससी, ऑनर्स, कैमिस्ट्री एमएससी, ड्यूल डिग्री बीएससी ऑर्नस मैथमेटिक्स, एमएससी मैथमेटिक्स, डिग्री बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर,डाटा सांइस, बीएससी ऑनर्स इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी तथा बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं.

प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई माह के अंत में किए जाने की योजना है. यदि कोरोना वायरस की परिस्थितियों के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई, तो मेरिट के आधार पर एडमिशन हो सकते है.

आवेदन इसी महीने से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं. नेट बैकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जून है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है. आवेदक के एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन 22 जून तक ऑनलाइन किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इससे पहले भी जीजेयू विशेष श्रेणी में सीटें आरक्षित करता आ रहा है. इसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए दो सीटें तो विदेशी छात्रों के लिए 15 फीसद सीटों का भी प्रावधान किया जा चुका है. इसके अलावा भी कुछ श्रेणी में सीटें रिजर्व की गई हैं. ऐसे में जीजेयू ने एक और कदम आगे बढ़ाया है.

Last Updated : May 13, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details