हिसार:नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी भूख हड़ताल पर हैं. ये भूख हड़ताल नगर पालिका के कर्मचारी इकाई प्रधान धर्मवीर की अध्यक्षता में हुई. बता दें कि गुरुवार को फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन था. कर्मचारी नेता देवेंद्र लोहान ने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों मुख्य मांगों को पूरा करे.
कर्मचारियों की मांगे-
- 25 अप्रैल और 17 अगस्त को मंत्री अनिल विज के साथ हुए समझौते को लागू करना.
- 1366 फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को ऑपरेटरों के पदों पर समायोजित करना.
- 7 साल से चल रहे फायर स्टेशन नारनौंद पर फायर ऑपरेटर के पक्के पद सर्जित करवाना.
- नगर पालिका नारनौंद पर सफाई कर्मचारियों पक्के पद सृजित करवाना.
- कर्मचारियों का ईपीएफ व ईएसआई जमा करवाना.
- सफाई कर्मचारियों को वर्दी और शूज देना.
- कोरोना महामारी में ठेकेदार के हटाए हुए 18 सफाई कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेना.