हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के बाद हिसार भी हुआ कोरोना फ्री, जिले में मिले चारों संक्रमित हुए ठीक

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के बाद हिसार जिला भी कोरोना फ्री हो गया है. हिसार जिले में एक कोरोना मरीज का इलाज हो रहा था. जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.

hisar district becomes corona free
हिसार हुआ कोरोना फ्री

By

Published : May 12, 2020, 2:14 PM IST

हिसार: तीसरे लॉकडाउन के बाद हिसार जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया था. फिलहाल हिसार कोरोना फ्री जिला बन गया है. दड़ौली के एक युवक का इलाज जारी था और दो बार सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीसरी बार में सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई.

हिसार के स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने बताया कि दड़ौली के युवक का कोरोना सैंपल एनआरसी लैब में दो और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एक बार लिया गया. जिसमे दो बार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन एनआरसी लैब में तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. पूनिया ने कहा कि लक्षणों के अनुसार इलाज से रोगी के शरीर में एंटीबॉडी बनने लगी है, जो कि कोरोना को हराने लगी है.

कुरुक्षेत्र के बाद हिसार भी हुआ कोरोना फ्री

डॉ. रमेश पूनिया ने बताया कि 23 अप्रैल को दड़ौली का युवक गाजियाबाद से हिसार लौटा था और 25 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर इलाज किया गया.

पढ़ें-सोहना: मंडावर गांव में लकड़बग्धा देखे जाने से हड़कंप, मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया काबू

बता दें कि हिसार जिले में अब तक कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और सभी का सफलतापूर्वक इलाज भी किया जा चुका है. इस तरह से एक्टिव केस की संख्या हिसार जिले में शून्य हो गई है और ऐसा करने वाला हिसार हरियाणा का दूसरा जिला बन गया है. इससे पहले कुरुक्षेत्र जिले में भी दोनों मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ और रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. हिसार में अब 21 दिनों तक कोई केस सामने नहीं आता है तो इसे ग्रीन जिले का दर्जा मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details