हिसार: जिले में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को हिसार जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए. इन 9 पॉजिटिव मामलों में 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं.
हांसी के मॉडल टाउन का ये परिवार पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था. वहीं हिसार शहर में भी तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. तीनों मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और गुरुग्राम की पाई गई है.
ये भी पढ़ें-148 मेडिकल छात्रों का भविष्य अधर में लटका! डॉ. हर्षवर्धन की सिग्नेचर बनी वजह
कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले हिसार जिले के 2 गांव में पाए गए हैं. इनकी भी ट्रैवल हिस्ट्री रही है. इसके साथ ही एक मामला हिसार जिले के हसनगढ़ गांव का है, जो पहले से पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आया था.
सोमवार को एक साथ 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से प्रशासन की समस्याएं बढ़ गई हैं. प्रशासन ने तुरंत कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग में लग गया है. गौरतलब है कि हिसार जिले में अब कुल 67 कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव केस हो चुके हैं. वहीं अब तक हिसार जिले में 138 कोरोना के कन्फर्म केस आ चुके हैं.