हिसार:अगर मूंग की ऐसी किस्म मिले जिसमें पीला मौजेक, पत्ता झूरी, पत्ता मरोड़ जैसे विषाणु रोग ना लगें और ये किस्म अब तक उपलब्ध किस्मों से भी 20 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन दे तो किसानों का खुश होना लाज़्मी है. साथ ही एक ऐसी किस्म जो देश में पहले से अधिक भूभाग पर उगाई जा सके तो सोने पे सुहागा होगा.
ये सच कर दिखाया है हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस वर्ष मूंग की नई रोग प्रतिरोधी किस्म एमएच 1142 को विकिसत कर एक ओर उपलब्धि को विश्वविद्यालय के नाम किया है. मूंग की इस किस्म को विश्वविद्यालय के अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग के दलहन अनुभाग द्वारा विकसित किया गया है. किसानों के लिए इस किस्म के बीज अगले वर्ष से बाजार में उपलब्ध होंगे.
इस नई किस्म में खास बात ये है कि ये खरीफ मौसम में बोई जाने वाली किस्म है और इसे भारत के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व के मैदानी इलाकों में काश्त के लिए अनुमोदित किया गया है. मतलब कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल और असम के इलाकों में इस किस्म से मूंग की पैदावार ली जा सकती है.