हिसार: अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने अपने कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की कार्य योजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिला में व्यापक अभियान चलाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा कि हिसार के गांव-गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए और युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृति से बचाया जाए.
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार ने नशे की प्रवृति और नशीली वस्तुओं की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है, जिसमें हिसार जिले को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के सहयोग से कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जाएगा.
अनीश यादव ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाने के लिए गांवों में स्थित युवा क्लबों, एनजीओ और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा. सबके साथ आने के बाद इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा वर्ग को जोड़ा जाएगा. इन गतिविधियों में खेल, सेमिनार, शिक्षा, मनोरंजन शामिल होंगे.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार
एडीसी अनीश यादव ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर्स को महिलाओं को प्रेरित करने के लिए कहे ताकि वो नशे की गिरफ्त में शामिल व्यक्तियों की जानकारी दे सके. उन्होंने गांवों में पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी और खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए.