हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: पराली प्रबंधन पर HAU करेगा वर्चुअल कृषि मेले का आयोजन

एचएयू की ओर से वर्चुअल कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले की मुख्य थीम 'फसल अवशेष प्रबंधन' होगी. मेले के जरिए किसानों को ऑनलाइन डाक्यूमेंट्री और वेबिनार के जरिए जागरूक किया जाएगा.

hau to organize virtual agriculture fair for farmers
हिसार: पराली प्रबंधन पर HAU करेगा वर्चुअल कृषि मेले का आयोजन

By

Published : Oct 2, 2020, 12:14 PM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 13 और 14 अक्टूबर को वर्चुअल कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में किसानों को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्री और वेबिनार के जरिए जागरूक किया जाएगा. मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने इस कृषि मेले को लेकर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं और विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएस हुड्डा ने बताया कि वर्चुअल कृषि मेले की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं और विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों और उन्नत किस्मों को लेकर विचार-विमर्श के बाद जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की

इसी के तहत वैज्ञानिक अपने-अपने फील्ड में जाकर फसलों और बीमारियों संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए वीडियो क्लिप तैयार कर रहे हैं. जिन्हें मेले के दौरान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा ताकि किसानों को वर्चुअल मेले के दौरान सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध हो सके. इन वीडियो को देखने के बाद किसान की इनसे संबंधित कोई भी जिज्ञासा है तो वो वेबसाइट के पेज पर दिए गए लिंक के जरिए कृषि वैज्ञानिकों से जानकारी हासिल कर सकेंगे.

कई विषयों पर होंगे वेबिनार

विस्तार शिक्षा निदेशालय के सह-निदेशक (किसान परामर्श केंद्र) डॉ. सुनील ढांडा ने बताया कि मेले की मुख्य थीम 'फसल अवशेष प्रबंधन' होगी. इसी प्रकार प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजना मेरा पानी मेरी विरासत, पराली प्रबंधन, फसल विविधिकरण सहित कई अन्य विषयों पर भी वेबिनार आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details