हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 13 और 14 अक्टूबर को वर्चुअल कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में किसानों को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्री और वेबिनार के जरिए जागरूक किया जाएगा. मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने इस कृषि मेले को लेकर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं और विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएस हुड्डा ने बताया कि वर्चुअल कृषि मेले की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं और विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों और उन्नत किस्मों को लेकर विचार-विमर्श के बाद जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की