हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान में हिसार की स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की हरियाणा राज्य महिला आयोग ने मंगवाई रिपोर्ट, कहा- ऐसी हरकतों से हम सभी शर्मिंदा - हिसार के स्कूल में विरोध

Haryana women commission on Hisar Molestation : हिसार की स्कूली छात्राओं से राजस्थान टूर के दौरान छेड़छाड़ मामले की गूंज हरियाणा राज्य महिला आयोग में सुनाई दी. महिला आयोग ने कहा कि ऐसी हरकतों से सभी शर्मिंदा है और पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई गई है.

Haryana women commission on Hisar private school Molestation Case Parents Protest Haryana Newst
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरमैन का बयान, कहा- ऐसी हरकतों से हम सभी शर्मिंदा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 5:00 PM IST

ऐसी हरकतों से सभी शर्मिंदा - रेनू भाटिया

पंचकूला / हिसार :हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने आज पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और हिसार के प्राइवेट स्कूल छेड़छाड़ केस पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई है और कहा कि समाज में हो रही ऐसी हरकतों से हम सभी शर्मिंदा है. साथ ही इस दौरान उन्होंने सभी बेटियों से अपील की है कि अगर उनके साथ किसी भी तरह की कभी बदसलूकी हो या फिर उन्हें फेल करने या स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही हो तो उन्हें बिलकुल भी घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे मामले की शिकायत महिला आयोग को करें. रेनू भाटिया ने भरोसा दिलाया कि ऐसी बेटियों की पहचान छुपाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या था पूरा मामला ? :बताया जा रहा है कि हिसार के प्राइवेट स्कूल के बच्चे स्कूली टूर पर 27 अक्टूबर को राजस्थान के उदयपुर गए थे. इस टूर में छात्राओं समेत करीब 71 स्टूडेंट्स शामिल थे. इस टूर में स्कूल का डीन भी मौजूद था. आरोप है कि डीन ने छात्राओं को पहले नशीली दवाई खिलाई और फिर उनसे अश्लील हरकत की. छात्राओं ने टूर से लौटने पर इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया और आरोपी डीन पर ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई. वहीं स्कूल ने डीन को निलंबित कर स्कूल मैनेजमेंट की एक जांच कमेटी भी बना दी है जो पूरे मामले की जांच भी करेगी.

ये भी पढ़ें :सरकारी स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी प्रिंसिपल फरार, महिला आयोग हुआ सख्त

गुस्से में परिजन : मामले के सामने आने के बाद घटना से नाराज़ परिजन स्कूल पहुंचे और गेट बंद कर नारेबाज़ी करते हुए धरना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने किसी को स्कूल में जाने नहीं दिया. कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियों को स्कूल के बाहर मेन गेट पर ही खड़ा कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया. धरना दे रहे गुस्साए परिजनों का कहना था कि जब तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे. वहीं हंगामे को देखते हुए स्कूल के बाहर पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है.

घटना से उठते सवाल :आपको बता दें कि राज्य में ये कोई पहला मामला नहीं है, जब छात्राओं के साथ स्कूल में छेड़छाड़ की गई हो. इससे पहले भी जींद के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने ही छात्राओं से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत भी हरियाणा राज्य महिला आयोग तक पहुंची है. वहीं मामले में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पहले जींद अब हिसार की छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले से अब बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ऐसे लोगों को मासूम बच्चियों के साथ गंदी हरकत करने की हिम्मत कहां से आती है. क्यों इन लोगों को कानून और किसी का डर नहीं है. साफ है कि ऐसे मामलों में और भी ज्यादा सख्त एक्शन की दरकार है. वहीं बच्चियों से ईटीवी भारत की अपील है कि वे भी बिना डरे सहमे ऐसी मामलों की शिकायत करें ताकि समाज में छुपे इन वहशी दरिंदों को सख्त से सख्त सज़ा मिल सके.

Last Updated : Nov 3, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details