हिसार:हरियाणा में बारिश के मौसम के बाद अब ठंड फिर से असर फिर से दिखने लगा है. हिसार में रविवार सुबह मौसम एकदम साफ रहा. इसका असर यह हुआ कि सुबह 9 बजे ही धूप खिल गई. मौसम साफ रहने के कारण लोगों ने भी धूप का आनंद उठाया. पार्कों में भी काफी रौनक रही. हिसार में आज न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच (temprature in haryana) गया. फरवरी महीने में इतना कम न्यूनतम तापमान 11 सालों के बाद हुआ है.
इससे पहले 9 फरवरी 2012 में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. आने वाले 2 दिनों तक मौसम साफ रहेगा लेकिन उसके बाद फिर से बारिश होने की संभावना (Rain in Haryana) है . इस दौरानवातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो-तीन दिनों में कहीं -कहीं अलसुबह धुंध भी छाएगी.
हिसार जिले का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में बेहद ज्यादा गिरावट आई और यह 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 6.9 डिग्री नीचे रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस हिसार में व अधिकतम तापमान 24.4 नारनौल में दर्ज किया गया.
कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व हल्की गति से उत्तरी व उत्तरपाश्चिमी शीत हवाएँ चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो दिनों में कहीं -कहीं अलसुबह धुँध छाने की भी संभावना है. 8 फरवरी रात्रि से मौसम में बदलाव तथा 9 फरवरी से राज्य में गरज चमक व हवायों के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.