हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: हिसार में 1.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, 9 फरवरी को फिर हो सकती है बारिश - हरियाणा का तापमान

हरियाणा मौसम विभाग ने 8 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश में न्यूनतम तापमान और ज्यादा गिरने की भी भविष्यवाणी की है, जिससे की कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave in Haryana) चलेगी.

weather in haryana
हरियाणा में अभी सर्द से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.

By

Published : Feb 7, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 5:19 PM IST

हिसार:हरियाणा में बारिश के मौसम के बाद अब ठंड फिर से असर फिर से दिखने लगा है. हिसार में रविवार सुबह मौसम एकदम साफ रहा. इसका असर यह हुआ कि सुबह 9 बजे ही धूप खिल गई. मौसम साफ रहने के कारण लोगों ने भी धूप का आनंद उठाया. पार्कों में भी काफी रौनक रही. हिसार में आज न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच (temprature in haryana) गया. फरवरी महीने में इतना कम न्यूनतम तापमान 11 सालों के बाद हुआ है.

इससे पहले 9 फरवरी 2012 में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. आने वाले 2 दिनों तक मौसम साफ रहेगा लेकिन उसके बाद फिर से बारिश होने की संभावना (Rain in Haryana) है . इस दौरानवातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो-तीन दिनों में कहीं -कहीं अलसुबह धुंध भी छाएगी.

प्रदेश का तापमान

हिसार जिले का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में बेहद ज्यादा गिरावट आई और यह 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 6.9 डिग्री नीचे रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस हिसार में व अधिकतम तापमान 24.4 नारनौल में दर्ज किया गया.


कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व हल्की गति से उत्तरी व उत्तरपाश्चिमी शीत हवाएँ चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो दिनों में कहीं -कहीं अलसुबह धुँध छाने की भी संभावना है. 8 फरवरी रात्रि से मौसम में बदलाव तथा 9 फरवरी से राज्य में गरज चमक व हवायों के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-weather in haryana: प्रदेश ने मौसम ने ली फिर करवट, अगले तीन दिन हरियाणा रहेगा कोहरे से कवर

किसनों के लिए अभी तक हुई बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अगर तेज हवाएं चलती हैं तो सरसों की फसल से फूल गिर सकता है जिस कारण पैदावार में गिरावट आएगी. इस समय गेहूं की फसल में तना बनने की प्रक्रिया चल रही है पिछले दिनों हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए पर्याप्त है और उसमें सिंचाई की जरूरत नहीं है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 7, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details