हिसार: दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को हरियाणा स्टेट अर्बन कनफेडरेशन ने भी अपना समर्थन दे दिया है. आज हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट पर कनफेडरेशन की तरफ से किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया. कनफेडरेशन की तरफ से संयोजक यशवीर मलिक ने कहा कि सरकार किसानों की बात नहीं मानी तो अन्ना आंदोलन की तर्ज पर देश की गली गली में किसान आंदोलन की गूंज होगी.
उन्होंने कहा कि हम सरकार को बताना चाहते हैं कि शहरी क्षेत्र के लोग भी किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना चाहिए कि नए कृषि कानून का बुरा असर सिर्फ किसानों पर ही नहीं इसका असर आम आदमी पर भी बुरी पड़ेगा.उन्होंने कहा कि यह नए कानून कारपोरेट घरानों को बिना किसी सीमा के फसलों का स्टॉक करने की छूट देता है. जो सीधे तौर पर महंगाई बढ़ाने का काम करेगा.