हिसार: बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) शुक्रवार को बिजली महापंचायत की अध्यक्षता करने हिसार पहुंचे. महापंचायत में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निदान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान बिजली मंत्री ने खुद कबूल किया कि पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में बिजली की किल्लत चल रही थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है और आने वाले समय में लोगों को बिजली कटों से परेशानी नहीं होगी.
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने इस दौरान पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधते हुए आप के विधायकों को अनुभवहीन बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. वे (आप सरकार के मंत्री) अनुभवहीन हैं, किसी का पहले का राजनीतिक करियर नहीं था. उनमें से 90% ने अब तक कभी विधानसभा नहीं देखी. कोई मोबाइल रिपेयर करता था तो कोई ऑटो ड्राइवर है. यहां तक कि नर्स और पुलिसकर्मी भी प्रशिक्षण से गुजरते हैं. सीएम और कैबिनेट मंत्रियों पर सरकार चलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. प्रशासन का काम बिल्कुल अलग चीज है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से राज्य सरकार चलाएंगे.
बिजली मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह तो कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर अभी एक-दो दिन की मेहमान हैं. जल्द ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सैलजा के पिता सिरसा से 6 बार सांसद रहे और वह भी दो बार सांसद रही हैं, फिर मैंने उनको दो बार हराया. रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी पहले भी थी. मैंने दो बार कुमारी सैलजा को हराया तो उन्हें लगा कि मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा और इस कारण वे सिरसा छोड़कर अंबाला लोकसभा सीट में चली गई. उनको यह पुराना दर्द है वैसे वे मेरी छोटी बहन हैं, मैं उनको लेकर कुछ भी नहीं कहूंगा.